शिक्षा के प्रकारों का वर्णन करें
Answers
Answered by
1
Explanation:
औपचारिक शिक्षा-
व्यवस्था की दृष्टि से शिक्षा के तीन रूप है- औपचारिक, निरौपचारिक और अनौपचारिक। वह शिक्षा जो विद्यालयों, महाविद्यालयों और विण्वविद्यालयों में दी जाती है, औपचारिक शिक्षा कही जाती है। इसके उद्देश्य, पाठ्यचर्या और शिक्षण विधियां सभी निश्चित होते हैं। यह योजनाबद्ध हेाती है और इसकी योजना बड़ी कठोर होती है।
Answered by
2
शिक्षा सभी प्रकार के अनुभवों का योग है। जिसे मनुष्य अपने जीवन काल में प्राप्त करता है। औपचारिक साधनों के द्वारा जो शिक्षा प्राप्त होती है,वह 'औपचारिक शिक्षा' कहलाती है। तथा जो शिक्षा अनोपचारिक साधनों से प्राप्त होती है वह अनोपचारिक शिक्षा कहलाती है।
I hope it helps.
please mark my answer as Brainlist.
Similar questions