शिक्षा मानव संसाधन को बेहतर बनाने के लिए किस प्रकार सहायक है ?
Answers
शिक्षा मानव संसाधन को बेहतर बनाने में पूरी तरह से सहायक है, क्योंकि शिक्षा के द्वारा ही मानव रूपी संसाधन में गुणों और कार्यकुशलता का विकास होता है। शिक्षा के माध्यम से ही मानव इस जीवन को जीने की कला सीखता है। शिक्षा मानव के अंदर रोजगारोन्मुखी गुण पैदा करती है।
शिक्षा के माध्यम से ही मानव विभिन्न विषयों को पढ़कर नए-नए हुनर सीखता है और किसी विशेष विषय में दक्ष होकर उस विषय से संबंधित क्षेत्र सफलता हासिल करता है। उदाहरण के लिए एक इंजीनियर अगर इंजीनियरिंग की कला को जानता है तो वह शिक्षा के माध्यम से ही इंजीनियर बन पाता है। उसने इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की तभी तो वह इंजीनियर बन पाया। उससे पूर्व तो वह एक साधारण मानव संसाधन ही था। उसे इंजीनियर का काम करने लायक कार्य कुशल तो शिक्षा ने ही बनाया। उसी तरह एक डॉक्टर को एमबीबीएस या कोई अन्य डॉक्टरेट उपाधि हासिल करना जरूरी है, तभी वह डॉक्टर बनेगा। इसी तरह जीवन के जितने भी क्षेत्र हैं, उनमें योग्यता प्राप्त करने के लिए शिक्षा ग्रहण करना आवश्यक है।
इस तरह शिक्षा मानव रूपी संसाधन को बेहतर बनाने में आवश्यक है। एक अनपढ़ मजदूर जो शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाता, जीवन भर मजदूर ही बना रह जाता है। हालांकि वह भी मानव संसाधन का एक रूप है, लेकिन शिक्षा के अभाव में स्वयं को बेहतर नहीं बना पाया। जबकि डॉक्टर या इंजीनियर भी मानव संसाधन के एक रूप हैं, लेकिन उसको उच्च शिक्षा मिली, जिसके माध्यम से वह डॉक्टर या इंजीनियर बन पाये और उनका जीवन बेहतर हुआ।
अतः स्पष्ट है कि शिक्षा मानव संसाधन को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह सहायक है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
जीवन मूल्य शिक्षा से मनुष्य का विकास होता है। बताइये।
https://brainly.in/question/12920817
═══════════════════════════════════════════
जॉन डीवी द्वारा प्रतिपादित प्रयोजनवादी शिक्षा का अर्थ उदाहरणों के साथ स्पष्ट करें।
https://brainly.in/question/19129343
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
Hope your help
Explanation:
Short answer this question