Hindi, asked by rakshitsharma368, 9 months ago

शिक्षा निदेशक को अपने गांव में उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलनाने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखिए। ​

Answers

Answered by dipti7a19
3

अपना पता ------------

------------

------------

------------

दिनांक - ______

सेवा में,

अध्यक्ष महोदय,

-------------

-------------

-------------

-------------

विषय - गांव में उच्च माध्यमिक विद्यालय खुलवाने हेतू

महोदय ,

इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे अपने गांव में बसने वाले अशिक्षित बच्चों के लिए एक विद्यालय खुलवाने की विनती करना चाहता हूं। मैं आपको बता दूं कि मेरे क्षेत्र में दूर दूर तक कोई भी विद्यालय स्थित नहीं है जिस कारण क्षेत्र के कई बच्चें शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।

अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि आप इस विषय के हित में अपनी स्वीकृति प्रदान करें एवं हमारे क्षेत्र में विद्यालय खुलवाने का प्रबन्ध करने की कृपा करें।

इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

धन्यवाद,

भवदीय,

क.ख.ग

Answered by sourasghotekar123
0

Explanation:

अपना पता

 दिनांक :- 24  जुलाई 2022

 सेवा में।

शिक्षा निदेशक

माननीय महोदय,

मेरा नाम क ख ग है और मैं एक्सवाईजेड गांव की निवासी हूँ। इस पत्र से मैं आपका ध्यान अपने गांव के शिक्षा विभाग की ओर आकर्षित करना चाहूंगी। मेरे गांव में एक भी उच्च माध्यमिक और स्कूल नहीं है। हमारे गांव से दूसरे गांव तक स्कूल के लिए जाते हैं। अचाह जिससे कि बहुत ही दिक्कत आती है उनके पढ़ाई में, क्योंकि वे अधिकतर वक्त आने जाने में लगा देते हैं।

मेरा आपसे निवेदन है कि हमारे गांव में एक उच्च माध्यमिक स्कूल की स्थापना की जाये, जल्द से जल्द ताकि बच्चों को दिक्कत उनकी पढ़ाई में न आएं। इसके लिए मैं आपको सदा आभारी रहूंगी।

 धन्यवाद

क ख ग।

#SPJ2

https://brainly.in/question/16359040?source=quick-results&auto-scroll=true&q=%E0%A4%AA%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%96%E0%A4%BF%E0%A4%8F%E0%A5%A4%20%E2%80%8B

https://brainly.in/question/48057399?source=quick-results&auto-scroll=true&q=%E0%A4%AA%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%96%E0%A4%BF%E0%A4%8F%E0%A5%A4%20%E2%80%8B

Similar questions