शिक्षित माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य में अधिक निवेश क्यों करते है?
Answers
Answer:
Explanation:ऐसा कहा जाता है कि जब बच्चा तीन साल का होता है, तभी से वह बचत और खर्च करना समझने लगता है. आर्थिक फैसले लेने के छोटे अनुभव लंबे समय में जाकर आदत बनते हैं. जब तक बच्चा सात साल की उम्र तक पहुंचता है, तब तक उसकी पैसों के खर्च से जुड़ी आदतें बन जाती हैं. अगर इस दौरान उन्हें पैसों को मैनेज करने के बारे में नहीं सिखाया जाए, तो यह उनके व्यस्क होने पर परेशानी दे सकता है.
जहां स्कूलों में बच्चों को तमाम चीजों के बारे में सिखाया जाता है, वहीं पैसे और आर्थिक विषयों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता. ऐसे में बच्चों को आर्थिक मुद्दों के बारे में सिर्फ अभिभावक ही शिक्षित कर सकते हैं. माता-पिता को यह पता होना चाहिए कि वे हमेशा बच्चों के आसपास नहीं रहेंगे. अपने बच्चों के बेहतर आर्थिक भविष्य के लिए उन्हें तैयार करना जरूरी है. फाइनेंशियल प्लानिंग के साथ माता-पिता को बच्चों को पैसे से जुड़ी अच्छी आदतें सिखानी चाहिए.
ये कुछ तरीकें जिनसे आप अपने बच्चों को आर्थिक सीख और शिक्षा दे सकते हैं:
health for our good health