Hindi, asked by princy5128, 1 year ago

शिक्षक-सैनिक संवाद पर निबंध | Write an Essay on Dialogue Between a Teacher and a Soldier in Hindi

Answers

Answered by rishirajnadan
0
शिक्षक-सैनिक संवाद पर निबंध | Essay on Dialogue Between a Teacher and a Soldier in Hindi!

[रेलगाड़ी के तृतीय श्रेणी के लंबे डिब्बे में पचीस पावर के बल्बों का धूमिल प्रकाश । आधी रात का समय । हवा से बातें करती ट्रेन एक स्टेशन पर रुकी । दो यात्रियों डिब्बे में प्रवेश किया । एक यात्री सैनिक वेश में था और दूसरे की वेशभूषा साधारण थी । वह शिक्षक था ।]

सैनिक : (यात्रियों से) आप लोग उठकर बैठ जाइए । यह सोने का डिब्बा नहीं है ।

शिक्षक : सोते यात्रियों को न जगाइए । उन्हें विश्राम करने दीजिए । यहाँ एक यात्री के बैठने के लिए स्थान है । आप यहाँ आराम से बैठ जाइए ।

सैनिक : और आप ? क्या आप मेरे सिर पर खड़े-खड़े यात्रा करेंगे ?

शिक्षक : जी नहीं, जब तक मुझे स्थान नहीं मिलता तब तक मैं एक किनारे खड़ा रहूँगा । आपके विश्राम में बाधक नहीं बनूँगा ।

सैनिक : आप तो बहुत विनम्र मालूम होते हैं । कहाँ जाएँगे आप ?

Similar questions