Hindi, asked by chocha81, 7 months ago

शिक्षक तथा विद्यार्थी के बीच शिक्षक के द्वारा दिए गए गृहकार्य को बनाने संबंध में की गई बातचीत को संवाद लेखन के माध्यम से लिखें।

Answers

Answered by priya381965
4

Explanation:

उत्तर:

अध्यापिका – मोनू, अब तुम अपनी कॉपी निकालकर तैयार रहो।

मोनू,- जी मैम।

अध्यापिका – जल्दी ढूढों, तुम्हारा नंबर आ गया है।

मोनू – मैम! लगता है कॉपी तो घर रह गई।

अध्यापिका – तुमने काम किया ही न होगा।

मोनू – नहीं मैम, काम तो किया था।

अध्यापिका – पिछले सप्ताह भी तो तुमने यही बहाना किया था।

मोनू – ध्यान आ गया मैम, कल मैं घरवालों के साथ एक विवाह-पार्टी में चला गया और रात में देर से लौटा था।

अध्यापिका – तो काम पूरा करके पार्टी में जाना था।

मोनू – सोचा था, मैम कि आकर कर लूँगा पर समय ही नहीं मिला।

अध्यापिका – तुम झूठ बोलना भी सीखते जा रहे हो। यह अच्छी बात नहीं। कल अपने पिता या माँ को साथ लेकर आना।

मोनू – मैम एक आखिरी मौका दे दीजिए, प्लीज!

Similar questions