Hindi, asked by Sakharam8165, 1 year ago

शिकायत पत्र पड़ोस में आग लगने की दुर्घटना की खबर तुरंत दिए जाने पर भी दमकल अधिकारी और पुलिस देर से पहुंचे जिससे आग ने भीषण रूप ले लिया इसके बारे में विवरण सहित एक शिकायत पत्र अपने जिला अधिकारी को लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
24

Answer:

सेवा में,

जिला अधिकारी,

हमीरपुर ।  

विषय: जिला अधिकारी को शिकायत पत्र  

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी क्न्लोग हमीरपुर में  रहता हूँ| मैं आपको इस शिकायत पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूँ | हमारे कॉलोनी क्न्लोग में गैस सिलेंडर फटने की वजह से हमारे पड़ोसी के घर में आग लग है और हमने तुरंत पुलिस को फ़ोन किया लेकिन हमारा फ़ोन किसी ने उतर नहीं लिया | बार-बार कोशिश करने पर किसी ने फ़ोन चका और हमने उन्हें सब कुछ बताया ओ जल्दी आने को कहा लेकिन जब तक पुलिस आई तब तक काफी नुकसान हो गया था | उनके घर का सारा सामना जल कर रख हो गया था | पुलिस की लापरवाही की वजह से काफ़ी दुःख हुआ | यही हमारी रक्षा नहीं करेंगे तो कोन करेगा | महोदय जी आपसे विनती है आप कोई निर्णय ले और यह लापरवाही हुई है आने वाले कल में कभी ना हो | आशा करते आप हमारी बातों पर ध्यान देंगे |  आपकी महान कृपया होगी |

                                                    धन्यवाद |

भवदीय  

अजय कुमार  

सी.पी.आर.आई कॉलोनी क्न्लोग हमीरपुर  |

Similar questions