शेख अयाज़ के पिता की किस विशेषता को कवि ने अपनी आत्मकथा में उजागर किया है ? संदर्भ सहित उत्तर लिखिए ।
Answers
O शेख अयाज़ के पिता की किस विशेषता को कवि ने अपनी आत्मकथा में उजागर किया है ? संदर्भ सहित उत्तर लिखिए ।
► शेख अयाज ने अपने पिता की नेकदिली और जीवो के प्रति दया की भावना को अपनी आत्मकथा में उजागर किया है। ‘अब कहां दूसरों के दुख से दुखी होने वाले’ पाठ में वर्णन मिलता है कि शेख अयाज ने अपनी आत्मकथा में अपने पिता के बारे में लिखा है कि एक बार उनके पिता कुयें से नहा कर लौटे। जब वह भोजन करने के लिए बैठे तो रोटी का पहला टुकड़ा तोड़ते ही उनकी नजर अपनी बाजू पर पड़ी, जहाँ पर एक छोटा सा कीड़ा रेंग रहा था। जैसे ही उन्होंने उस कीड़े को देखा तुरंत भोजन छोड़ कर उठ खड़े हुए। शेख अयाज की माँ ने पूछा कि कहाँ जा रहे हो? खाना अच्छा नही लगा क्या। शेख अयाज के पिता बोले, नहीं ऐसी बात नहीं। दरअसल मैने एक घर वाले को बेघर कर दिया है, यानी यह कीड़ा मेरे साथ गलती से यहाँ तक आ गया। अब मैं उसके घर यानी कुएं के पास इसको छोड़ने जा रहा हूँ। इस तरह शेख अयाज के पिता में जीवों के प्रति इतनी दया थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
लेखक की माँ के स्वभाव पर प्रकाश डालिए ?
https://brainly.in/question/14885592
..........................................................................................................................................
'नूह' नामक पैगंबर के बारे में बताइए I
https://brainly.in/question/14562794
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○