Hindi, asked by Sani123, 9 months ago

शीला अग्रवाल कैन थी ? उन्हें नोटिस क्यो दिया गया था?

Answers

Answered by Jiya1114
5

Answer:

शीला अग्रवाल लेखिका कि हिन्दी कि प्रध्यापिका थी।

लेखिका को नोटिस इसलिए मिला था क्योंकि वे कॅलेज मे हिंसा व आन्दोलन कर दुसरे विद्यार्थियों का ध्यान भटका रहीं थीं ।

Answered by VineetaGara
0

मन्नू भंडारी की हिन्दी अध्यापिका शीला अग्रवाल को काॅलेज वालों ने नोटिस दिया, क्योंकि उनके अनुसार उन्होंने छात्रों को भड़काया था। इससे उन पर अनुशासन बिगाड़ने का आरोप लगा था।

  • शीला अग्रवाल कौन थी और मन्नू भण्डारी के व्यक्तित्व पर उनका क्या प्रभाव पड़ा?
  • मन्नू भंडारी पर उनके पिता और हिन्दी की प्राध्यापिका शीला अग्रवाल का प्रभाव पड़ा।
  • पिता की तरह वह भी देशभक्त और आजादी के आंदोलन में भागीदारी देने वाली देशभक्त थीं।
  • पिता की तरह ही शक्की स्वभाव और तमाम गुण मन्नू में समाहित थे। शीला अग्रवाल ने उन्हें साहित्य के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य किया।
  • शीला अग्रवाल ने अपनी जोशीली बातों से लेखिका के मन में बैठे संस्कारों को कार्य-रूप दे दिया। उन्होंने लेखिका के खून में शोले भड़का दिए।
  • पिता उसे चारदीवारी तक सीमित रखना चाहते थे, परन्तु शीला अग्रवाल ने उसे जन-जीवन में खुलकर विद्रोह सिखा दिया।

#SPJ6

Similar questions