Hindi, asked by vriddhikanodia, 1 year ago

शुल्क की माफी के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र

Answers

Answered by Anonymous
236

Explanation:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

‘अ’ विद्यालय

गाजियाबाद

विषय : शुल्क क्षमा के लिए आवेदन

माननीय महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की सातवीं कक्षा का छात्र हूँ । पिछले दिनों मेरे पिताजी को व्यापार में भारी. नुकसान उठाना पड़ा । नगर में अधिकांश लोगों को इस बात की जानकारी है । आप भी इस खबर से अनभिज्ञ नहीं होंगे ।

Answered by jayathakur3939
285

सेवा में,  

प्रधानाचार्य महोदय,  

क.ख.ग  

विषय – शुल्क माफी के लिए प्रार्थना पत्र |

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की दसवीं का कक्षा छात्र हूँ |मैं एक निर्धन परिवार से सम्बन्ध रखता हूँ | मेरे पिता जी एक दुकानदार हैं और उनकी आमदनी ज़्यादा नहीं हो पाती कि परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप से हो सके | मेरे पिता जी मेरे स्कूल का मासिक शूल देने में असमर्थ है | मैं हमेशा कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करता हूँ | मैं स्कूल में होने वाली गतिविधियों में भाग लेता हूँ | मुझे पढ़ने में बहुत रुचि है | मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप मेरा मासिक शुल्क माफ़ कर दें ताकि मैं अपनी पढाई जारी रख सकूँ | आपकी महान कृपा होगी |  

धन्यवाद  

आपका आज्ञाकारी शिष्य  

रोहित सिंह  

कक्षा दसवीं – बी  

दिनांक -29-01-2020  

Similar questions