Hindi, asked by kalawatiarvind86, 7 months ago

शुल्क मुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र ​

Answers

Answered by rainasuman917
12

Answer:

महोदय,

प्रार्थी विद्यालय के निर्धन छात्रों में से भी अत्यंत निर्धन छात्र है| पिताजी की छाया एवं जीविका के साधनों से वंचित मां का एकमात्र पुत्र मैं ही हूं| निर्धनता के कारण भोजन, वस्त्र आदि की चिंता हमेशा सताती रहती है| एक देकर नौ उधार लेने की नौबत रहती है| निर्धनता मेरे लिए अभिशाप बनकर दानव की तरह विकराल मुंह बनाएं हमेशा खड़ी रहती है|

अतः प्रार्थना है कि प्रार्थी को ऐसी परिस्थितियों के कारण पूर्व शुल्क- मुक्त करने की कृपा करें| आपकी अति कृपा होगी|

विनीत

दिनांक. अरमान अंसारी

15 मार्च, 2020 कक्षा- 10th 'ब'

फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र in hindi,शुल्क मुक्ति पर प्रार्थना पत्र हिंदी में,शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र ,शुल्क माफी हेतु प्राचार्य को पत्र,दंड माफी के लिए प्रार्थना पत्र,शुल्क माफी हेतु प्राचार्य महोदय को पत्र लिखिए,शुल्क माफी के लिए पत्र फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में,शुल्क मुक्ति के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र ,

Similar questions