Hindi, asked by itzmesona, 3 months ago

शुल्क माफ़ करवाने हेतु प्रधानाचार्य को प्राथना पत्र लिखें(write a letter✉️)​

Answers

Answered by sh123prajapat
6

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

‘अ’ विद्यालय

गाजियाबाद

विषय : शुल्क क्षमा के लिए आवेदन

माननीय महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की सातवीं कक्षा का छात्र हूँ । पिछले दिनों मेरे पिताजी को व्यापार में भारी. नुकसान उठाना पड़ा । नगर में अधिकांश लोगों को इस बात की जानकारी है । आप भी इस खबर से अनभिज्ञ नहीं होंगे ।

ऐसी स्थिति में मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यत चिंताजनक हो गईं है । मेरे पिताजी के लिए मेरी पढ़ाई का खर्च उठाना अत्यत कष्टदायक हो गया है । मुझे चिंता है कि कहीं मुझे अपनी पढ़ाई समय से पहले ही न छोड़ देनी राड़े ।

श्रीमान् को ज्ञात हो कि मैं अब तक की सभी परीक्षाओं में प्रथम स्थान पाता रहा हूँ । खेल-कूद में भी मैंने अनेक ‘पुरस्कार’ प्राप्त किये हैं । अत: इन सभी बातों पर ध्यान देते हुए ऐसी व्यवस्था किये जाने की आपसे प्रार्थना है, जिससे बिना शुल्क दिये मैं अपनी पढ़ाई इस विद्यालय में बारहवीं कक्षा तक पूरी कर सकूँ । मैं श्रीमान् का आभारी रहूँगा ।

Answered by Anonymous
1

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

‘अ’ विद्यालय

गाजियाबाद

विषय : शुल्क क्षमा के लिए आवेदन

माननीय महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की सातवीं कक्षा का छात्र हूँ । पिछले दिनों मेरे पिताजी को व्यापार में भारी. नुकसान उठाना पड़ा । नगर में अधिकांश लोगों को इस बात की जानकारी है । आप भी इस खबर से अनभिज्ञ नहीं

ऐसी स्थिति में मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यत चिंताजनक हो गईं है । मेरे पिताजी के लिए मेरी पढ़ाई का खर्च उठाना अत्यत कष्टदायक हो गया है । मुझे चिंता है कि कहीं मुझे अपनी पढ़ाई समय से पहले ही न छोड़ देनी राड़े ।

श्रीमान् को ज्ञात हो कि मैं अब तक की सभी परीक्षाओं में प्रथम स्थान पाता रहा हूँ । खेल-कूद में भी मैंने अनेक ‘पुरस्कार’ प्राप्त किये हैं । अत: इन सभी बातों पर ध्यान देते हुए ऐसी व्यवस्था किये जाने की आपसे प्रार्थना है, जिससे बिना शुल्क दिये मैं अपनी पढ़ाई इस विद्यालय में बारहवीं कक्षा तक पूरी कर सकूँ । मैं श्रीमान् का आभारी रहूँगा ।

दिनांक 16.4.03

आपका आज्ञाकारी शिष्य

‘क’

कक्षा – सातवीं ‘ब’

Home ›› Hindi ›› Letters ›› Formal Letter ›› Profession ›› Principal ›› Letter of Request

Related Articles:

पुस्तकालय-कार्ड (Library Card) जारी करने हेतु पुस्तकालयाध्यक्ष को आवेदन पत्र

प्रधानाचार्य को छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र

आकस्मिक छुट्टी के लिए आवेदन पत्र | Hindi Letters

अपने प्रधानाचार्य से ‘निर्धन छात्र निधि’ के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन-पत्र लिखिए

मासिक फीस की माफी के लिए प्रधानाचार्या को प्रार्थना प

mark me as brainliest plz

Similar questions