Hindi, asked by maysmithjames3788, 1 year ago

शाला प्राचार्या को शुल्क मुक्ति देने हेतु आवेदन पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by vanshika1010007
28

सेवा में

प्रधानाचार्या जी

शिवालिक पब्लिक स्कूल (this is the name of my school.. Pls write urs or else write परीक्षा भवन)

फेज़ छः

मोहाली (pls write ur address)

दिनांक : 28 सितंबर 2019

विषय : शुल्क मुक्ति देने हेतु आवेदन पत्र

महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा xxx की/का छात्रा/छात्र हूँ। मेरे पिताजी एक प्राइवेट कंपनी में क्लर्क की नौकरी करते हैं। उनकी आमदनी बहुत कम है। मेरा एक बड़ा भाई भी है, जो कि कॉलेज में पढ़ता है। उसकी पढ़ाई में भी बहुत खर्चा हो रहा है। पिता जी आमदनी में हमारे घर का खर्चा भी बहुत मुश्किल से होता है। मैं पढ़ने में बहुत अच्छी/अच्छा हूँ। अपनी कक्षा में मैं हमेशा प्रथम स्थान पर आती/आता हूँ। कृपा करके मेरी इस महीने की फीस माफ की जाए। मैं आपकी अति कृतज्ञ रहूँगी।

धन्यवाद सहित,

आपका आज्ञाकारी/ आपकी आज्ञाकारिणी शिष्य /शिष्या

क. ख. ग(ur name here)

Hope it helps and follow me please and mark it as the brainliest

Similar questions