Hindi, asked by DheerajMehlawat4970, 1 year ago

श्लेष्मा' किसे कहते हैं और इसका क्या काम होता है?

Answers

Answered by Aamnah
12

श्लेष्मा का अर्थ होता सफेद रंग का पदार्थ जो गोंद की तरह दिखता है। ये अक्सर पेचिश रोग में मल त्याग के समय मे होता है।

Answered by halamadrid
12

■श्लेष्मा नाक, फेफड़े,साइनस,कंठ को घेरनेवाला एक चिपचिपा,लेसदार पदार्थ होता है। श्लेष्मा नाक और साइनस में मौजूद श्लेष्मा झिल्ली के द्वारा बनाया जाता है।■

◆◆श्लेष्मा के कार्य◆◆

●श्लेष्मा में एंटीबॉडी और बैक्टीरिया को मारनेवाले एंजाइम होते है, जो संक्रमण से लड़ने में मदद करते है।

●सांस लेते वक्त शरीर के अंदर जानेवाले कण जैसे धूल, बैक्टीरिया या वायरस श्लेष्मा में फंस जाते है, इस तरह श्लेष्मा इन्हें फेफड़ों में जाने से रोकता है।

●श्लेष्मा रक्षात्मक और नमी प्रदान करनेवाली परत की तरह काम करके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को सूखने से बचाता है।

Similar questions