Hindi, asked by govindthakur7254, 8 months ago

शामनाथ की माँ बेटे की तरक्की के लिए क्या बनाने के लिए
तैयार हो गई ?
+​

Answers

Answered by bhatiamona
2

शामनाथ की माँ बेटे की तरक्की के लिए फुलकारी बनाकर देने को तैयार हो गई।

‘चीफ की दावत’ शामनाथ का बॉस चीफ अफसर जब  शामनाथ के घर पर दावत के लिए आया तो वह पंजाब की दस्तकारी फुलकारी से बहुत प्रभावित हुआ और उसने  फुलकारी बनाकर देने की माँग की। अफसर के जाने के बाद शामनाथ ने अपनी माँ से कहा कि यदि वह फुलकारी बना कर दे देगी तो उसका चीफ उसकी तरक्की कर देगा। यह सुनकर श्यामनाथ की माँ अपने बेटे की तरक्की की बात सुनकर फुलकारी बनाकर देने को तैयार हो गई।

Answered by shailajavyas
0

Answer:

                              शामनाथ के चीफ विदेशी है और उनकी इच्छा रहती है कि उन्हें पंजाबी लोगों के घर में हाथ से  बनाई जाने वाली चीज मिलें | इसके लिए वे पूछते है कि पंजाबियों के घरों में क्या बनता है ,औरते खुद क्या बनाती है ? प्रत्युतर में शामनाथ कहते है कि लडकियां गुडियां और फुलकारी बनाती है | जब चीफ फुलकारी के बारे में समझने की असफल कोशिश करते है तो शामनाथ माँ से पूछते है कि "कोई पुरानी फुलकारी घर में रखी है ?'इसके जवाब में माँ अपनी पुरानी फटी फुलकारी लाकर दिखाती है | शामनाथ चीफ से नई फुलकारी बनवा देने का वादा करते है और माँ जो बुजुर्ग होने के कारण ठीक से देख नहीं पाती उससे भी हाँ बुलवा लेते है | बेटे की  तरक्की के लिए अंतत: माँ फुलकारी बनाना स्वीकार कर लेती है  |  

Similar questions