श्न-8 निम्नलिखित काव्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर अपने शब्दों में लिखिए :
जाने क्या रिश्ता है, जाने क्या नाता है
जितना भी उँडेलता हूँ, भर-भर फिर आता है
दिल में क्या झरना है?
मीठे पानी का सोता है
भीतर वह, ऊपर तुम
मुसकाता चाँद ज्यों धरती पर रात-भर
मुझ पर त्यों तुम्हारा ही खिलता वह चेहरा है !
(क) कवि किस पर क्या उड़ेलता है, जो पुनः भर-भर आता है ?
(ख) कवि ने दिल की तुलना किससे की है, और क्यों?
ग) कवि की मानसिक स्थिति कैसी है?
Answers
जाने क्या रिश्ता है, जाने क्या नाता है
जितना भी उँडेलता हूँ, भर-भर फिर आता है
दिल में क्या झरना है?
मीठे पानी का सोता है
भीतर वह, ऊपर तुम
मुसकाता चाँद ज्यों धरती पर रात-भर
मुझ पर त्यों तुम्हारा ही खिलता वह चेहरा है !
(क) कवि किस पर क्या उड़ेलता है, जो पुनः भर-भर आता है ?
✎... कवि अपने प्रिय के बारे में कहता है कि उसके प्रियतम का स्नेह रूपी जल उसके भीतर इतना समाया है कि वह स्नेह रूपी जल को जितना बाहर निकालता है वह फिर चारों तरफ से सिमटकर उतना ही अंदर चला आता है और कवि के हृदय में भर जाता है।
(ख) कवि ने दिल की तुलना किससे की है, और क्यों?
✎... कवि अपने दिल की तुलना मीठे पानी के झरने से की है। कवि अपने दिल रूपी झरने से जितना भी प्रेम बाहर उड़ेलता है, उसका दिल प्रेम रूपी जल से उतना ही पुनः भर जाता है।
(ग) कवि की मानसिक स्थिति कैसी है?
✎... कवि की मानसिक स्थिति अपने प्रिय के लिए प्रेम-स्नेह से पूर्ण आच्छादित है और वह अपने प्रिय के लिए प्रेम-स्नेह से भरे भाव व्यक्त कर रहा है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○