Hindi, asked by amanraza786, 6 months ago

शॉपिंग मॉल पर अनुच्छेद​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

मॉल केवल एक शॉपिंग का स्थान ही नहीं हैं, बल्कि एक ऐसी जगह है जिसने समाज में समूहीकरण और मनोरंजन को फिर से जीवित करने का कार्य किया है। बड़े- बड़े शॉपिंग मॉलों में आप एक ही छत के नीचे सब कुछ खरीद सकते हैं, चाहे वो ब्रांडेड कपड़े हो, किराने से संबंधित सामान हो, इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान हो या जूते ही हों।

☺️☺️

Answered by MzAbstruse
26

Explanation:

शॉपिंग मॉल बहुत बड़े से स्थान पर बनाया जाता है जिसमें हर तरह की सुविधा ग्राहक को उपलब्ध कराई जाती है । जिससे कि ग्राहक को घूमने फिरने , खाने-पीने , सामान खरीदने में किसी तरह की कोई भी समस्या ना हो । शॉपिंग मॉल के अंदर चारों तरफ कांच ही कांच लगा होता है । शॉपिंग मॉल के अंदर लिफ्ट की सुविधा भी रखी गई है ।

Similar questions