श्र-11 पाठ का शीर्षक “ नौकर” क्यों रखा गया ? इस पाठ में गांधी जी द्वारा कौन-क
और किस-किस प्रकार के कार्य किये गये?
Answers
¿ पाठ का शीर्षक “नौकर” क्यों रखा गया ? इस पाठ में गांधी जी द्वारा कौन-कौन से और किस-किस प्रकार के कार्य किये गये ?
✎... पाठ का शीर्षक ‘नौकर’ इसलिए रखा गया, क्योंकि इस पाठ में लेखक ने गाँधी जी के द्वारा शारीरिक परिश्रम यानी नौकरों से संबंधित कार्य करने के विषय में बताया गया हैष गाँधीजी शारीरिक श्रम को महत्व देते थे। इसी कारण वह किसी भी कार्य के लिए दूसरे पर निर्भर न रहकर स्वयं ही करने का प्रयत्न करते थे। वह कोई भी कार्य करने में संकोच नहीं करते। आवश्यकता पड़ने पर वह नौकर की भांति उस काम को करने में जुट जाया करते थे। इसी कारण इस पाठ का नाम नौकर रखा गया है।
गाँधी जी ने ऐसे अनेक कार्य किए जिन्हें बहुत से लोग नौकर का कार्य समझते हैं, जैसे गाँधीजी घर में रोटी बनाने के लिए गेहूँ को पीसने में खुद जुट जाते थे और वह मोटा या महीन आटा खुद ही पीस लेते थे। मौका मिलने पर वे रसोई घर में सब्जियां भी छीन लेते थे। वह सोने से पहले कमरे के फर्श पर झाड़ू लगाया करते थे। वह अपना बिस्तर स्वयं उठाया करते थे। खाने के बाद वह अपने जूठे बर्तन खुद साफ करते और किसी दूसरे के बर्तन को भी साफ कर देते। यदि किसी के द्वारा साफ किए बर्तन पर कोई गंदगी लगी मिल जाती तो उसे भी साफ कर देते थे। इसी तरह इस तरह का किसी कार्य को करने में कोई भी संकोच नहीं करते। वह किसी भी कार्य को छोटा नहीं मानते थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○