Hindi, asked by piggydolu447, 1 year ago

शुरूआत में पुरुषों ने इस आंदोलन का विरोध किया परंतु आर. साइकिल्स के मालिक ने इसका समर्थन किया, क्यों?

Answers

Answered by nikitasingh79
105
शुरुआत में पुरुषों द्वारा महिलाओं के साइकिल आंदोलन का विरोध करना स्वाभाविक था क्योंकि पुरुष प्रधान समाज महिलाओं का इस तरह स्वतंत्रतापूर्वक घूमना और जीवन यापन करना पसंद नहीं करता। देखिए इन सब बातों के बाद भी आर० साइकिल्स के मालिक ने इस आंदोलन का पूरी तरह से समर्थन किया। इस समर्थन का मुख्य कारण साइकिल की अत्यधिक बिक्री थी। मात्र आर० साइकिल्स के यहां से लेडीज़ साइकिल की बिक्री में चौकानेवाले वृद्धि हुई। इतनी तेज गति से वृद्धि होने के कारण ही आर० साइकिल्स के मालिक ने साइकिल आंदोलन का पूरी तरह से समर्थन किया।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by Anonymous
71

Answer:

शुरूआत में पुरुषों ने इस आंदोलन का विरोध किया परंतु आर. साइकिल्स के मालिक ने इसका समर्थन किया, क्यों?

उत्तर:- शुरूआत में पुरुषों ने इस आंदोलन का विरोध किया क्योंकि उन्हें डर था इससे नारी समाज में जागृति आ जाएगी। आर. साइकिल्स के मालिक गाँव के एकमात्र लेड़ीज साइकिल डीलर थे, इस आंदोलन से उसकी आय में वृद्धि होना स्वभाविक था। इसलिए उसने स्वार्थवश आंदोलन का समर्थन किया।

Similar questions