१३)श्री कृष्ण की झूलती हुई लटें कैसी लग रही है?
Answers
¿ श्री कृष्ण की झूलती हुई लटें कैसी लग रही है?
➲ श्री कृष्ण की झूलती हुई है ऐसी प्रतीत हो रही हैं, जैसे कि मानो मतवाले भंवरों का समूह उनकी लटों की सुंदरता का रसपान कर रहा है।
बालक श्रीकृष्ण जब अपने हाथ में मक्खन लिए हुए उसको खा रहे हैं, तो हाथ में मक्खन लिए हुए उनकी छवि अत्यंत शोभायमान और आकर्षक दिखाई दे रही है। वह अपने आँगन में घुटनों के बल चल रहे हैं और उनके मुख पर मिट्टी लगी हुई है। उनके गाल सुंदर दिखाई दे रहे हैं और नेत्र में चंचलता नजर आ रही है। गोरोचन का तिलक उनके मस्तक पर शोभायमान हो रहा है और उनके मुख पर लहराते उनके बालों की लट इस तरह सुशोभित हो रहे हैं कि जैसे मतवाले भंवरों का समूह उनके मुख पर मंडरा रहा हो और उनके मुंह की सुंदरता का रसपान कर रहा हो।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
सीस मुकुट, कटि काछनी, कर मुरली उर माल।
यहि बानिक मो मन बसौ, सदा बिहारी लाल
https://brainly.in/question/12418452
कृष्ण के प्रति अपने अनन्य प्रेम को गोपियों ने किस प्रकार अभिव्यक्त किया है ?
https://brainly.in/question/15396309
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
श्री कृष्ण की झूलती हुई लटें मनु मत्त लग रही है ।
Explanation:
Please mark ❣️❣️ me as brain list