श्री राम द्वारा शिव जी का धनुष तोड़ने पर लक्ष्मण जी ने परशुराम जी से क्या कहा?
Answers
¿ श्री राम द्वारा शिव जी का धनुष तोड़ने पर लक्ष्मण जी ने परशुराम जी से क्या कहा ?
✎... श्रीराम द्वारा शिव जी का धनुष तोड़ने पर लक्ष्मण जी ने परशुराम से कहा कि हे मुनिवर? हमारी भी सुनिए, हमारी समझ के अनुसार तो सभी धनुष एक समान ही हैं। भला इस पुराने धनुष के टूटने से किस को क्या हानि होगी। हमने बचपन में अनेक धनुष तोड़े हैं, हमसे से कुछ किसी ने कुछ नही कहा। श्रीराम से ये धनुष अनजाने में ही टूट गया है। आप अकारण ही क्रोध कर रहे हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
लक्ष्मण ने परशुराम से यह क्यों कहा कि उन्हें गाली देना शोभा नहीं देता।
https://brainly.in/question/22438663
बार-बार कुदार दिखा कर आप मुझे उड़ाना चाहते हैं किसने किससे कहा
https://brainly.in/question/35444307
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○