Hindi, asked by shikharcool7208, 9 months ago

शिरीष के पुष्प को शीतपुष्प भी कहा जाता है। ज्येष्ठ माह की प्रचंड गरमी में फूलने वाले फूल को शीतपुष्प संज्ञा किस आधार पर दी गई होगी?

Answers

Answered by laabhansh9545jaiswal
0

Explanation:

मार्क अस ब्रैंलिएस्ट आंसर

Attachments:
Answered by sindhu789
2

शिरीष के पुष्प को शीतपुष्प की संज्ञा निम्नलिखित आधार पर दी गई होगी

Explanation:

शिरीष पुष्प में गज़ब की सहनशीलता पायी जाती है जिसकी वजह से यह ज्येष्ठ की प्रचंड गर्मी में फलता फूलता है फिर भी इसे शीतपुष्प की संज्ञा दी गयी है। वह प्रत्येक मौसम में अपना संतुलन बरकरार रखता है। वह वसंत के आने पर खिल जाता है तथा ग्रीष्म की कड़ी धुप में भी बना रहता है। गर्मी की मार झेल कर भी यह पुष्प ठंडा बना रहता है। इसे देख कर मनुष्य को भयंकर परिस्थितियों में जीने की राह मिलती है क्यूंकि यह मनुष्य को ठंडक प्रदान करता है। इस पुष्प की इसी विशेषता को देख कर इसे शीतपुष्प की संज्ञा दी गयी होगी।

Similar questions