Hindi, asked by snehlatasharma891963, 10 months ago

श्रुति ने अपनी कहानी कथा प्रयोग दा में भेज दी इनमें से कौन सा कारक है​

Answers

Answered by bhatiamona
2

श्रुति ने अपनी कहानी कथा प्रयोग दा में भेज दी इनमें से कौन सा कारक है​:

श्रुति ने -कर्ता कारक

कहानी कथा- कर्म कारक

प्रयोग दा में भेज दा - अधिकरण कारक

कारक संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उसके सम्बन्ध का बोध होता है, उसे कारक कहते हैं।

किसी भी क्रिया को संपन्न अथवा पूरा करने में जो भी संज्ञा आदि शब्द संलग्न होते हैं, वे अपनी अलग-अलग भूमिकाओं के अनुसार अलग-अलग कारकों में वाक्य में दिखाई पड़ते हैं |

कारक के मुख्यतः आठ भेद होते हैं :

1. कर्ता कारक    ने ( काम करने वाला )    

2. कर्म कारक    को (जिस पर काम का प्रभाव पड़े )

3. करण कारक   से , द्वारा (जिसके द्वारा करता काम करें)

4. सम्प्रदान कारक को , के , लिए ( जिसके लिए क्रिया की जाए )

5. अपादान कारक से (अलग होना )  ( जिससे अलगाव हो )

6. संबंध कारक = का ,की ,के ,ना , नी , ने , रा , री , रे (अन्य पदों से सम्बध )

7. अधिकरण कारक = में, पर ( क्रिया का आधार )

8. संबोधन कारक= हे! अरे! अजी ! ( किसी को पुकारना , बुलाना )

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11755705

किसी भी क्रिया को संपन्न अथवा पूरा करने में जो भी संज्ञा आदि शब्द संलग्न होते हैं, वे अपनी अलग-अलग भूमिकाओं के अनुसार अलग-अलग कारकों में वाक्य में दिखाई पड़ते हैं; जैसे-“ वह हाथों से शिकार को जकड़ लेती थी।”

Similar questions
Math, 10 months ago