शेरपा कुली की मृत्यु से किनके चेहरों पर अवसाद छा गया?
Answers
शेरपा कुली की मृत्यु होने पर अभियान दल के चेहरों पर अवसाद छा गया था।
‘एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा’ पाठ में एवरेस्ट की ओर जा रहे अभियान दल कि रास्ते में एक जगह हिमस्खलन होने पर साथ चल रहे एक शेरपा कुली की मृत्यु हो गई और 4 अन्य लोग घायल हो गए, जिसके कारण पूरे अभियान दल के सदस्यों के चेहरे पर अवसाद छा गया था। ऐसी स्थिति में अभियान दल के नेता कर्नल खुल्लर ने सभी अभियान दल के सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा कि एवरेस्ट जैसे महान अभियान में खतरों की संभावना बहुत अधिक होती है। ऐसे समय में ऐसी किसी दुर्घटना या मृत्यु आदि को सहज भाव से स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
‘एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
तेनजिंग ने लेखिका की तारीफ़ में क्या कहा?
https://brainly.in/question/11755055
═══════════════════════════════════════════
बचेंद्री पाल को किनके साथ चढ़ाई करनी थी?
https://brainly.in/question/17714622
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
शेरपा कुली की मृत्यु से अभियान दल के सदस्यों के चेहरों पर अवसाद छा गया.