Hindi, asked by abhijitsingh55, 8 months ago

शेरपा कुली की मृत्यु से किनके चेहरों पर अवसाद छा गया?​

Answers

Answered by shishir303
0

शेरपा कुली की मृत्यु होने पर अभियान दल के चेहरों पर अवसाद छा गया था।

‘एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा’ पाठ में एवरेस्ट की ओर जा रहे अभियान दल कि रास्ते में एक जगह हिमस्खलन होने पर साथ चल रहे एक शेरपा कुली की मृत्यु हो गई और 4 अन्य लोग घायल हो गए, जिसके कारण पूरे अभियान दल के सदस्यों के चेहरे पर अवसाद छा गया था। ऐसी स्थिति में अभियान दल के नेता कर्नल खुल्लर ने सभी अभियान दल के सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा कि एवरेस्ट जैसे महान अभियान में खतरों की संभावना बहुत अधिक होती है। ऐसे समय में ऐसी किसी दुर्घटना या मृत्यु आदि को सहज भाव से स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

‘एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

तेनजिंग ने लेखिका की तारीफ़ में क्या कहा?  

https://brainly.in/question/11755055  

═══════════════════════════════════════════  

बचेंद्री पाल को किनके साथ चढ़ाई करनी थी?

https://brainly.in/question/17714622

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Answered by unicorn252729
1

Answer:

शेरपा कुली की मृत्यु से अभियान दल के सदस्यों के चेहरों पर अवसाद छा गया.

Similar questions