Social Sciences, asked by umanguniyal92, 20 hours ago

शासन की ऐसी प्रणाली जिसमें शासन दो अथवा दो से अधिक स्तरों पर बँटा होता है (a) संसदीय शासन प्रणाली (c) सार्वभौमिक व्यस्क मताधिकार (b) संघवाद (d) धर्मनिरपेक्षता​

Answers

Answered by Prashantkumarpk73516
0

Answer:

Ans is (a)

Explanation:

Hope this helps u pls mark me as brainliest

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔  (b) संघवाद

स्पष्टीकरण ⦂

शासन की ऐसी प्रणाली जिसमें शासन दो अथवा दो से अधिक स्तरों में बटा हुआ होता है, संघवाद कहलाता है। संघवाद में शासन द्वि-स्तरीय अथवा त्रि-स्तरीय भागों में बंटा होता है।

पहला स्तर केंद्रीय सरकार का होता है, जिसमें पूरे राष्ट्र से संबंध रखने वाले विषय केंद्र सरकार के अधीन होते हैं।

दूसरा स्तर राज्य सरकारों में बंटा होता है, जिसमें राज्य से संबंधित विषय राज्य के अधिकार क्षेत्र में आते हैं और राज्य उन पर अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र रहते हैं। तीसरा स्तर  जिला स्तर अथवा ग्राम स्तर का होता है। यह शासन का सबसे निचला स्तर है जो स्थानीय क्षेत्र के विकास कार्यों को देखता है। इस तरह आपसी समन्वय से शासन की प्रणाली का संचालन किया जाता है।

Similar questions