Hindi, asked by aryanmaurya9669, 1 month ago

शिशु ने कवि की किस प्रकार पहचाना ?
कक्षा 10 पाठ 6 (क) यह दंतुरित मुस्कान ​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ शिशु ने कवि की किस प्रकार पहचाना ?

✎...  ‘तुम्हारी यह दंतुरित मुस्कान’ कविता में शिशु कवि को अनिमेष आनि अपलक देखने लगा, इस तरह वह कवि को पहचानने का प्रयत्न करने लगा।  शिशु ने कवि को पहली बार देखा था। शिशु कवि को पहली बार देखने पहचानने का प्रयास कर रहा था। पहचानने की इसी प्रक्रिया में वह अपनी पलकें झपकाना तक भूल गया और अनिमेष यानि अपलक कवि को देखते हुए पहचानने की कोशिश कर रहा था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

तुम्हारी ये दंतुरित मुस्कान का काव्य सौंदर्य।

https://brainly.in/question/5948559

 

दंतुरित मुसकान से बच्चे की उम्र का अनुमान लगाइए और तर्क सहित उत्तर दीजिए।  

https://brainly.in/question/15397189

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions