Hindi, asked by mussukhan, 5 months ago

'शीश' शब्द का तद्भव रूप दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है।
A. सिर
B. शरीर
C. शशि
D. सूर्य।​

Answers

Answered by riyanshu27
3

Answer:

C. शशि........... He bro brainliest ka pin de do

Answered by crkavya123
0

Answer:

'शीश' शब्द का तद्भव रूप :

शीश : सिर

Explanation:

'शीश' शब्द का तद्भव रूप 'सिर'।

तद्भव शब्द उन शब्दों को कहते हैं जो संस्कृत भाषा से हिंदी भाषा में लिये जाने के दौरान बदलाव हो  जाता हैं। ऐसे शब्द संस्कृत भाषा से ग्रहण तो किए गए हैं लेकिन हिंदी भाषा में उनका बदलाव रूप प्रयुक्त किया जाता है।

शब्द "तद्भव" (तत् + भव) का अर्थ है "उससे होना," जो संस्कृत शब्दों को विकृत (रूपांतरित) करके बनाए गए शब्दों को संदर्भित करता है। कई हिंदी शब्दों की जड़ें संस्कृत में हैं, हालांकि जैसे-जैसे वे प्राकृत, अपभ्रंश और पुरानी हिंदी से गुज़रे उनमें महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए।

कई संस्कृत शब्द हैं जिनका सीधे हिंदी में अनुवाद किया जाता है। इन्हें संबंधित शब्दों के रूप में संदर्भित किया जाता है। तद्भव शब्द हिंदी के वे शब्द हैं जिनमें मामूली परिवर्तन होता है।

जैसे,

  • दिवस : दिन
  • रात्रि : रात
  • हस्त : हाथ
  • पाद : पैर
  • हरिद्रा से हल्दी
  • मुख से मुँह
  • ग्राम से गाँव
  • दुग्ध से दूध

learn more

https://brainly.in/question/15090687

https://brainly.in/question/7933312

#SPJ3

Similar questions