Geography, asked by naveenpiplani1234, 3 months ago

शुष्क भू-आकृतियाँ निम्नलिखित कारकों में
निम्नलिखित कोड से सही उत्तर का चयन
of the
the18
किसके कारण होती है?
1.
अपर्याप्त वर्षा
2
उच्च तापमान
3.
उच्च आर्द्रता
4.
वाष्पीकरण की तीव्र दर
ng
कीजिए।​

Answers

Answered by barbiedoll275
0

Answer:

Explanation:

हम जानते हैं कि गर्म वायु ठंडी वायु की तुलना में अधिक नमी धारणकर सकती है। अतः जब किसी वायु का तापमान अधिक होता है, वह अपने अन्दरकम तापमान की तुलना में अधिक नमी धारण करने की स्थिति में होती है। यहीकारण है कि शीत काल की तुलना में ग्रीष्म काल में वाष्पीकरण अधिक होता है, अतः गीले कपड़े सर्दियों की तुलना में गर्मियों में जल्दी सूख जाते हैं।

 

3 - वायु की नमी:

यदि किसी वायु की सापेक्ष आर्द्रता अधिक है तो वह कम मात्रा में अतिरिक्त नमी धारण कर सकती है। इसके विपरीत यदि सापेक्ष आर्द्रता कमहै तो अधिक मात्रा में अतिरिक्त नमी धारण कर सकती है। ऐसी स्थिति मेंवाष्पीकरण अधिक तेजी से होगा। वायु की शुष्कता भी वाष्पीकरण की दर को तेजकरती है। वर्षा वाले दिनों में वायु में अधिक नमी होने के कारण गीले कपड़े देरसे सूखते हैं।

Similar questions