Geography, asked by sahuamitesh627, 10 hours ago

शुष्क-भूमि कृषि' किसे कहते हैं?​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ शुष्क-भूमि कृषि' किसे कहते हैं ?​  

✎... शुष्क भूमि कृषि से तात्पर्य कृषि की उस तकनीक से है, जिसकी सहायता से कम वर्षा वाले क्षेत्रों में कृषि  की जा सकती है अथवा सिंचाई की कमी वाले क्षेत्रों में कृषि की जा सकती है।

शुष्क भूमि कृषि सिंचाई के बगैर कृषि करने की एक तकनीक है। यह कम वर्षा वाले क्षेत्रों में बेहद उपयोगी होती है। इस तकनीक में भूमि की नमी को संरक्षित कर उसी नमी की सहायता से सिंचाई की जाती है। इस तकनीक के अंतर्गत मिट्टी की नमी को बनाए रखा जाता है और उस नमी को अन्य कुछ उपायों द्वारा निरंतर बढ़ाया जाता है। भूमि की नमी के वशीकरण की क्रिया को रोकने का हर संभव उपाय किए जाते हैं। ये नमी ऐसी फसलों को उगाने के काम आती है, जो कम समय में तैयार हो जाती हों।

शुष्क-भूमि कृषि अल्पकालीन चक्र वाली फसलों में बेहद उपयोगी है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions