Hindi, asked by rajnichandel03, 3 months ago

शिष्ट मंडल किसे कहते हैं​

Answers

Answered by Satchandi
0

किसी विशेष कार्य हेतु भेजा जाने वाला प्रतिनिधि का दल प्रतिनिधिमंडल को शिष्ट मंडल कहते हैं ।

शिष्टमंडल की परिभाषा- शिष्टमंडल वह है। जिसमें कुछ लोगौ का एक दल जो विशेष कार्य हेतु किसी दौरे पर जाता है।

उदाहरण- जैसे भारत आए पाकिस्तानी शिष्टमंडल में 10 से ऊपर सदस्य है।

इस शिष्टमंडल को दूसरे नाम से भी जाना जाता है जिसे शिष्ट व्यक्तियों का दल कहते हैं।

सरल शब्दों में बोला जाए तो शिष्टमंडल वह है जो एक ऐसा समूह होता है। जिसमें किसी विशेष कार्य को करने के लिए इसका गठन किया जाता है। इस शिष्टमंडल में 10 सदस्य से ऊपर लोगों का समूह होता है। यह लोग विशेष कौशल के व्यक्ति होते हैं।

शिष्टमंडल विशेष प्रकार के व्यक्तियों का समूह होता है।

For more questions

https://brainly.in/question/12316063

https://brainly.in/question/15494209

#SPJ1

Similar questions