शूटिंग का आरम्भ करने से पहले फिल्म में काम करने के लिए कलाकार इकट्ठा करने का एक बड़ा आयोजन हुआ । विशेषकर अपू की भूमिका निभाने के लिए छह साल का लड़का मिल ही नही रहा था । आखिर मैंने अखबार मे उस सन्दर्भ मे एक इश्तहार दिया ।
Answers
Answered by
0
Answer:
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक के बठिंडा छावनी
अर्धवार्षिक परीक्षा 2020-21
कक्षा दसवीं। कुल अंक=40
विषय- हिंदी
- निर्देश- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
- - वर्तनी और लिखावट का विशेष ध्यान रखें।
- गदय् भाग
- प्रश्न 1 निम्नलिखित दिए गए प्रश्नों में से कोई चार प्रश्न करें- 2*4=8
- क ..सेनानी ना होते हुए भी चश्मे वाले को लोग कैप्टन क्यों कहते थे?
- ख..बालगोबिन भगत की दिनचर्या लोगों के अचरज का कारण क्यों थी?
- ग.. बिना विचार घटना पात्रों के भी क्या कहानी लिखी जा सकती है। आप यशपाल के इस विचार से कहां तक सहमत है?
- घ.. पान वाले का रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए।
- ड़..लेखक को नवाब साहब के किन हाव भावों से महसूस हुआ कि वे उनसे बातचीत करने के लिए तनिक भी उत्सुक नहीं है?
- पद्य भाग
- प्रश्न 2 निम्नलिखित दिए गए प्रश्नों में कोई चार करें। 2*4=8
- क..कृष्ण के प्रति अपने अनन्य प्रेम को गोपियों ने किस तरह अभिव्यक्त किया है?
- ख.. परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष के टूट जाने के लिए कौन कौन से तर्क दिए?
- ग.. कवि बादल से फुहार रिमझिम या बरसने के स्थान पर गरजने के लिए कहता है क्यों?
- घ.. फागुन में ऐसा क्या होता है जो बाकी ऋतुओं से भिन्न है?
- ड़.. उद्धव के व्यवहार की तुलना किससे की गई है?
- कृतिका-2
- प्रश्न 3 निम्नलिखित दिए गए प्रश्नों के उत्तर दो। 2*3=6
- क.. माता का आंचल पाठ में आए ऐसे प्रसंगों का वर्णन कीजिए जो आपके दिल को छू गए हो?
- ख.. नाक मान सम्मान व प्रतिष्ठा का द्योतक है। यह बात पूरी व्यंग रचना में किस तरह भरकर आई है?
- ग..जॉर्ज पंचम की नाक की नाक को पुन:लगाने के लिए मूर्तिकार ने क्या-क्या यत्न किए?
- प्रश्न 4 कोई एक अनुच्छेद लिखो। अंक 6
- लॉकडाउन में आम आदमी का जीवन
- खेल और स्वास्थ जीवन
- समय -अमूल्य धन
- प्रश्न 5 पत्र लेखन। अंक 6
- वर्तमान में बढ़ती हुई डिजिटल शिक्षा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए मित्र को पत्र लिखें।
- अथवा
- जल बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र में नियमित रूप से जलापूर्ति की व्यवस्था हेतु निवेदन कीजिए।
- प्रश्न 6 विज्ञापन अथवा संदेशलेखन। अंक 6
- नए मोबाइल फोन हेतु एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
- अथवा
- दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए मित्र को संदेश लिखें।
- ---------------समाप्त-------------
Similar questions