शांति का आशय स्पष्ट कीजिए
Answers
प्रश्न :- शांति का आशय स्पष्ट कीजिए ?
उतर :- शांति मधुरता और भाईचारे की अवस्था है, जिसमें बैर अनुपस्थित होता है ।
व्याख्या :-
- मन जब स्थिर हो जाता है तो उस अवस्था को शांति कहते है ।
- शांति मानव जाति की शाश्वत अभिलाषा है ।
- इसका प्रयोग युद्ध को विराम लगाने के लिए किया जाता है l { यानि हम कह सकते है युद्ध का विलोम है शांति l }
- अत, शांति युद्ध से मुक्ति की अवस्था है ।
[ हमारा देश भारत एक शांतिप्रिय देश है l ]
यह भी देखें :-
मूल शब्द का उपसर्ग अलग अर्थ लिखिए Mool Shabd Priya sergarh Karke likhe Aane Aaye Vishesh
https://brainly.in/question/24692601
कृपया शीघ्र पत्र देने की कृपा करें वाक्य को शुद्ध कीजिए
https://brainly.in/question/38664300
शांति का आशय स्पष्ट कीजिए :
शांति का आशय उस स्थिति से कब मनुष्य दुनिया के सभी लोभ को त्याग करके अपना जीवन शांति से व्यतीत करता है | जब मनुष्य जीवन से संतुष्ट हो जाता है , तब से सब जगह शांति महसूस होती है , उसे कुछ भी पाने की इच्छा नहीं रहती है |
मनुष्य को शांति का अहसास उस समय होता है जब वह अपने जीवन से खुश होता है | वह जो पाना चाहता है , उसे मिल जाता है | वह उसके बाद अपने जीवन में किसी की उम्मीद नहीं रखता है |
मनुष्य के जीवन में शांति तभी आ सकती है , जब वह संतुष्ट रहना सिख लेगा |