Social Sciences, asked by poojitah2579, 10 months ago

शांति और सुरक्षा का क्या अर्थ है? इसकी पारस्परिक धारणा नई धारणा से किस तरह भिन्न है?

Answers

Answered by GraceS
11

\huge\bold\pink{hello!!!}

HERE IS UR ANSWER

_____________________

वैश्विक शान्ति व सुरक्षा में युवाओं का अहम योगदान

विश्व भर में शान्ति व सुरक्षा को बढ़ावा देने में युवजन की महत्वपूर्ण भूमिका है. संयुक्त राष्ट्र शान्तिरक्षा अभियान, युवाओं की आवाज़ों को बुलन्द और योजनाओं व निर्णय-निर्धारण में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करते हैं.

इसमें राजनैतिक संधियों को सुगम बनाना और लागू करना, एकीकृत राजनैतिक, परिचालनगत और प्रबंधन सलाह प्रदान करना, शांति अभियानों का मार्गदर्शन और सहयोग करना; राजनैतिक, सुरक्षा एवं एकीकृत रणनीतियां विकसित करना, शांति अभियानों के एकीकृत विश्लेषण एवं नियोजन का नेतृत्व करना और इन अभियानों को सहयोग प्रदान करना शामिल है।

Answered by kp959049
0

Answer:

लोकतंत्र और विकास तथा शांति और सुरक्षा के बीच पारस्परिक संबंध है। शांति और सुरक्षा के अभाव में लोकत्रंत काम नहीं कर सकता और विकास नहीं हो सकता। ... विकास भी शांति को बढ़ावा देता है। विकास के माध्यम से ही राष्ट्र लोगों की सामाजिक और आर्थिक प्रगति सुनिश्चित कर सकता है तथा उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार ला सकता है ।

Similar questions