Hindi, asked by shiveshbhai, 1 month ago

शीत शब्द का तद्भव रूप होता है​

Answers

Answered by naralevithoba47
2

Explanation:

प्रदुम का श्राद्ध हमें नहीं पता आपको गूगल फॉर्मेट होना चाहिए आई एम रियली सॉरी टू यू

Answered by roopa2000
0

Answer:

शीत शब्द का तद्भव रूप होता है​- सर्दी

तद्भव (शाब्दिक अर्थ : 'उससे उत्पन्न') संस्कृत शब्द है जो मध्यकालीन भारत-आर्य भाषाओं के सन्दर्भ में उन शब्दों को कहाँ जाता  हैं जो संस्कृत के मूल शब्द नहीं होते हैं अपितु  संस्कृत के किसी मूल शब्द से पैदा  (निकले हुए) हैं। भारतीय उपमहाद्वीप की भाषाओं में जो शब्द हैं उन्हें मुख्यतः तीन भागो  में बांटा जाता है - तत्सम, तद्भव और देशज। अन्य  शब्दों में, तत्सम शब्दों के बदले हुए रूप को तद्भव शब्द कहा जाता है।

Explanation:

तद्भव शब्द

जो संस्कृत भाषा के मूल शब्द नहीं है, बल्कि संस्कृत भाषा के किसी मूल शब्द से उत्पन्न हुए हैं ,वैसे शब्द तद्भव कहलाते हैं।

तद्भव शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है। तद्भव जिसका शाब्दिक अर्थ होता है - उससे उत्पन्न अर्थात जो संस्कृत भाषा से उत्पन्न हुआ हो , या इसे इस तरह समझ सकते हैं कि संस्कृत के वैसे शब्द जो अपने मूल अर्थ से परिवर्तित होकर हिंदी भाषा में आए हैं, तद्भव कहलाते हैं।

तद्भव शब्दों की पहचान हम इस प्रकार कर सकते हैं तद्भव शब्दों के पीछे ख या छ शब्द का प्रयोग होता है।

उदाहरण:

कर्म - काम

घृणा - घिन

अक्षि - आंख

आम्र - आम

क्षेत्र - खेत

अद्य - आज

तद्भव रूप

https://brainly.in/question/32850726

तद्भव

https://brainly.in/question/23024895

Similar questions