Environmental Sciences, asked by suraj1720, 6 months ago

शीतकाल के समय प्लास्टिक के कंघी से सूखे हुए बाल झड़ने पर वह कंगी कागज के टुकड़े को अपनी तरफ आकर्षित करता है क्यों​

Answers

Answered by mahibuddhu
3

Answer:

en to check Maharashtra SSC results 2020? As per the latest update from the Board, the Maharashtra State Board of ...

Answered by krs1000024519
10

Answer:

यदि बाल गीले हों तब क्या होगा? सूखे बालों पर कंघी करने पर घर्षण विद्युत् के कारण कंघी आवेशित हो जाती है जिससे उसमें छोटे-छोटे कागज के टुकड़ों को आकर्षित करने का गुण आ जाता है। गीले बाल स्वयं विद्युत् के सुचालक होते हैं, अतः आवेश एक बिन्दु पर एकत्रित नहीं हो पाता है, जिससे उसमें कागज के टुकड़ों को आकर्षित करने के गुण उत्पन्न नहीं होता है।

जब काँच की छड़ (glass rod) को बिल्ली की खाल (cat's fur) से रगड़ा जाता है, तो काँच की छ्ड़ (glass rod) में कागज के छोटे टुकड़ों को अपनी ओर खींचने का गुण आ जाता है। ऐसा काँच की छ्ड़ पर विद्युत आवेश (electric charge) आ जाने या काँच की छ्ड़ का विद्युत आवेशित हो जाने के कारण होता है।

उसी तरह जब एक कंघी (comb) से सूखे बाल को झाड़ा जाता है तो कंघी में विद्युत आवेश (electric charge) आ जाता है तथा कंघी कागज के छोटे टुकड़ों को अपनी ओर आकर्षित करने लगता है।

Similar questions