Hindi, asked by darkgenius2006, 1 year ago

शीतकालीन अवकाश में अपनी योजनाओं को बताते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए |

plz insert a pic with the content written in hindi... i would mark the answer as brainliest and give points....

Answers

Answered by AbsorbingMan
11

56/1 मुख्य सड़क

पुणे

दिनांक

प्रिय मित्र,

आशा है कि आप अच्छी तरह से कर रहे हैं। हमारी शीतकालीन छुट्टियां हैं और मुझे पता है कि आप भी इस दौरान अपने स्कूल से पंद्रह दिन की छुट्टी लेते हैं। कृपया अपनी छुट्टियां मेरे साथ शिमला में मेरे घर पर बिताएं। मैंने बहुत सारी गतिविधियों की योजना बनाई है हम दोनों के लिए बाहर: ट्रेकिंग, कैम्पिंग और स्कीइंग। स्कीइंग के लिए प्रशिक्षक शानदार हैं और हमारी उम्र के बच्चों को बुनियादी कौशल सिखाते हैं।

शाम को, हम मेरी दादी द्वारा बताई गई कहानियों को सुनेंगे और मेरी माँ द्वारा पकाए गए गुड खाएंगे। यह आपके लिए बहुत अच्छा होगा, अपने माता-पिता से अनुरोध करें कि आप मेरे साथ समय बिताएं। ।

मुझे अपनी योजना और मेरे पिता के बारे में बताएं।

जल्द ही आपसे मिलने की उम्मीद है।

तुम्हारा मित्र

चंद

Answered by Priatouri
7

अपने शीतकालीन अवकाश योजना बताते हुए मित्र को पत्र।

Explanation:

बी ब्लॉक  

जनकपुरी  

नई दिल्ली - 110025  

25.11.2012

प्रिय मित्र राघव,

मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहाँ अच्छे होंगे | यह पत्र मैं तुम्हें अपने शीतकालीन अवकाश की योजना बताने के लिए लिख रहा हूं। अपने शीतकालीन अवकाश में मैं अपने किसी भी रिश्तेदार के घर ना जाकर पुस्तकालय जाऊंगा। इस बार मैंने पढ़ लिया है कि मैं अपने अपनी कक्षा में अव्वल स्थान हासिल करूंगा। उसके लिए मेरे लिए यह आवश्यक है कि मैं अपनी पढ़ाई को अधिक समय दूँ। आशा करता हूँ कि तुम मेरे गाँव ना आने के इस कारण को अवश्य समझोगे। तुम भी मुझे अपनी ग्रामीण शीतकालीन अवकाश की योजना अवश्य लिखकर भेजना।

तुम्हारा मित्र

रघु

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

https://brainly.in/question/9990409  

अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र

brainly.in/question/1657220

Similar questions