*शॉटकी दोष उत्पन्न होने से ______________________________।* 1️⃣ क्रिस्टल का घनत्व बढ़ जाता है। 2️⃣ क्रिस्टल जालक से समान संख्या में धनायन एवं ऋणायन पलायन कर जाते हैं। 3️⃣ एक आयन अपनी सामान्य स्थिति छोड़कर कम घनत्व वाले स्थान की ओर चला जाता है। 4️⃣ क्रिस्टल जालक से असमान संख्या में धनायन एवं ऋणायन पलायन कर जाते हैं।
Answers
¿ शॉटकी दोष उत्पन्न होने से ______________________________।
➲ शॉटकी दोष उत्पन्न होने से ...क्रिस्टल जालक से समान संख्या में धनायन एवं ऋणायन पलायन कर जाते हैं...।
⏩ शॉटकी दोष मुख्यतः आयनिक ठोसो का रिक्तिक दोष होता है। शॉटकी दोष में जब एक परमाणु या आयन अपनी वास्तविक स्थिति से लुप्त हो जाता है, तो एक जालक रितिका बन जाती है, इसे ही शॉटकी दोष कहा जाता है। विद्युत उदासीनता बनाए रखने के लिए लुप्त होने वाले धनायनों और ऋणायनों की संख्या बराबर रहती है। शॉटकी दोष को उन पदार्थों जिनमें धनायन और ऋणायन लगभग समान आकार के आयनिक पदार्थों द्वारा दिखाया जाता है। जैसे Nacl, KCl, CsCl एवं AgBr आदि।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
उचित उदाहरणों द्वारा निम्नलिखित पदों को परिभाषित कीजिए -
(i) शॉट्की दोष, (ii) फ्रेंकेल दोष, (iii) अंतराकाशी, (iv) F-केंद्र।
https://brainly.in/question/15470309
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○