शुद्ध आचरण की अनिवार्यता को दर्शाते हुए छोटे भाई को 80 से 100 शब्दों में पत्र
Answers
Answered by
1
Answer:
सरकारी महाविद्यालय हुब्बली दिनांकः 5 जून, 2019 प्रिय बड़े भैया सादर नमस्ते। आज ही आपका पत्र प्राप्त हुआ। पत्र से ज्ञात हुआ कि आप मेरी पढ़ाई एवं बुरे दोस्तों की संगति में पड़ जाने की संभावना से चिंतित हो। आपने मुझे पढ़ाई करने, समय पर कॉलेज जाने एवं अच्छी संगति में रहने की हिदायत दी है। मैं इस बात को जानता हूँ कि अध्ययन ही कुसंगति से बचाता है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं ऐसा कोई भी कार्य नहीं करूँगा जिससे आपको या माता-पिता को दुःखी होना पड़े। मैं सदैव अध्ययन पर ध्यान दूँगा। आपका चिंता करना स्वाभाविक है। मैं इस बात को हरदम याद रखूगा। आप देखेंगे कि मैं वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुआ हूँ। माता-पिता को प्रणाम कहियेगा। आपका अनुज श्यामRead more on Sarthaks.com - https://www.sarthaks.com/613448/
Similar questions