Hindi, asked by NewBornTigerYT, 9 months ago

शुध भाशण нindi Diwas​

Answers

Answered by meghansh74
1

हिंदी दिवस एक महत्त्वूर्ण दिन है । हम सब भारतीयों को हिंदी दिवस मनाना चाहिए । हिंदी दिवस हर बरस १४ सितम्बर को मनाया जाता है । हिंदी भारत देश की राज भाषा है । भारतीयों के लिए हिंदी किसी वरदान से कम नहीं है । हिंदी से हिंदुस्तान और संस्कृत से संस्कृति है । हिंदी बोलने से हमें शर्माना नहीं चाहिए बल्कि गर्व से हिंदी केहनी चाहिए ।

धन्यवाद

Answered by princegupta6410
1

हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी। इसी महत्वपूर्ण निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये राजभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है। एक तथ्य यह भी है कि 14 सितम्बर 1949 को हिन्दी के पुरोधा व्यौहार राजेन्द्र सिंहा का 50-वां जन्मदिन था, जिन्होंने हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए बहुत लंबा संघर्ष किया । स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हिन्दी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करवाने के लिए काका कालेलकर, मैथिलीशरण गुप्त, हजारीप्रसाद द्विवेदी, महादेवी वर्मा, सेठ गोविन्ददास आदि साहित्यकारों को साथ लेकर व्यौहार राजेन्द्र सिंहा ने अथक प्रयास किए। इसके चलते उन्होंने दक्षिण भारत की कई यात्राएं भी कीं और लोगों को मनाया

Similar questions