शिवाजी की जीवनी | Biography of Shivaji in Hindi
Answers
Answered by
0
⛦Hᴇʀᴇ Is Yoᴜʀ Aɴsᴡᴇʀ⚑
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬☟
शिवाजी का जन्म 10 अप्रैल, 1627 ई. को शिवनेर के दुर्ग में हुआ था।
शिवनेर का दुर्ग पूना से उत्तर जुन्नार नगर के पास था. उनकी जन्म-तिथि के सम्बन्ध में इतिहासकारों के बीच मतभेद है।
कई जन्म-तिथियों का उल्लेख किया गया है जिनमें 20 अप्रैल, 1627, 19 फरवरी 1630 और 9 मार्च 1630 ई. विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं।
शिवाजी का बचपन शेरशाह की तरह उपेक्षित रहा और वे सौतेली माँ के कारण बहुत दिनों तक पिता के संरक्षण से वंचित रहे।
शाहजी भोंसले अपनी दूसरी पत्नी तुकाबाई मोहिते पर अधिक आसक्त थे और जीजाबाई उपेक्षित और तिरस्कृत जीवन व्यतीत कर रही थीं।
परन्तु जीजाबाई उच्च कुल में उत्पन्न असाधारण प्रतिभा-सम्पन्न महिला थीं।
जीजाबाई यादव वंश की थीं और उनके पिता एक शक्तिशाली सामंत थे।
वह धार्मिक प्रवृत्ति की थीं।
उन्होंने अपने पुत्र को हिंदू धर्म के आदर्श पुरुषों की गाथा सुनाकर बचपन से ही उसे महान् बनने की प्रेरणा दी।
बचपन में माँ ने पुत्र का चरित्र-निर्माण करने में आधारशिला का काम किया था।
_________
धन्यवाद...✊
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬☟
शिवाजी का जन्म 10 अप्रैल, 1627 ई. को शिवनेर के दुर्ग में हुआ था।
शिवनेर का दुर्ग पूना से उत्तर जुन्नार नगर के पास था. उनकी जन्म-तिथि के सम्बन्ध में इतिहासकारों के बीच मतभेद है।
कई जन्म-तिथियों का उल्लेख किया गया है जिनमें 20 अप्रैल, 1627, 19 फरवरी 1630 और 9 मार्च 1630 ई. विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं।
शिवाजी का बचपन शेरशाह की तरह उपेक्षित रहा और वे सौतेली माँ के कारण बहुत दिनों तक पिता के संरक्षण से वंचित रहे।
शाहजी भोंसले अपनी दूसरी पत्नी तुकाबाई मोहिते पर अधिक आसक्त थे और जीजाबाई उपेक्षित और तिरस्कृत जीवन व्यतीत कर रही थीं।
परन्तु जीजाबाई उच्च कुल में उत्पन्न असाधारण प्रतिभा-सम्पन्न महिला थीं।
जीजाबाई यादव वंश की थीं और उनके पिता एक शक्तिशाली सामंत थे।
वह धार्मिक प्रवृत्ति की थीं।
उन्होंने अपने पुत्र को हिंदू धर्म के आदर्श पुरुषों की गाथा सुनाकर बचपन से ही उसे महान् बनने की प्रेरणा दी।
बचपन में माँ ने पुत्र का चरित्र-निर्माण करने में आधारशिला का काम किया था।
_________
धन्यवाद...✊
Similar questions