Geography, asked by rg2628633, 11 months ago

श्वेतांबर एवं दिगंबर का संबंध किस धर्म से है​

Answers

Answered by mad210206
1

श्वेतांबर एवं दिगंबर जैन धर्म से सम्बंधित है l

Explanation:

श्वेतांबर एवं दिगंबर जैन धर्म के दो सम्प्रदाय है l

  • श्वेतांबर :  - शतबाहु और उनके अनुयायियों को श्वेतांबर कहा जाता था। इस वर्ग के लोग सफेद कपड़े पहनते हैं और कपड़े मुंह पर रखते हैं। सूर्यास्त से पहले खाना खाते है ।उनका मानना ​​है कि कोई भी मोक्ष प्राप्त कर सकता है, चाहे वह गृहस्थ हो या साधु l

  • दिगंबर : - भद्रबाहु और उनके अनुयायियों को दिगंबर कहा जाता था, उन्हें दक्षिणी जैन कहा जाता था। दिगंबर वर्ग के तीर्थंकर नग्न रहते हैं। इस शाखा के लोग मूल रूप से अपरिग्रह और बलिदान के आधार पर अपने चरम स्थिति में वस्त्रों का त्याग कर वनवास और तपस्या करते हैं। इस वर्ग के लोग खुद को चार दिशाओं में मानते हैं। सामाजिक व्यक्ति अपने रोजमर्रा के जीवन में इस तरह के कठिन नियम को नहीं अपना सकता है।
Similar questions