History, asked by ashrafkhannijaz3666, 1 year ago

शिवपुराण के अनुसार विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग कहां स्थित है।1.काशी2.चिताभूमि3.हिमालय4.शिवालयl

Answers

Answered by Garima2305
0
HERE IS YOUR ANSWER...

विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह उत्तर प्रदेश के काशी नामक स्थान पर स्थित है। काशी सभी धर्म स्थलों में सबसे अधिक महत्व रखती है। इसलिए सभी धर्म स्थलों में काशी का अत्यधिक महत्व कहा गया है।
इस स्थान की मान्यता है, कि प्रलय आने पर भी यह स्थान बना रहेगा। इसकी रक्षा के लिए भगवान शिव इस स्थान को अपने त्रिशूल पर धारण कर लेंगे और प्रलय के टल जाने पर काशी को उसके स्थान पर पुन: रख देंगे।

HOPE IT HELPS!!!!
Similar questions