Hindi, asked by nishithamadu, 11 months ago

श्याम सुंदर नाम का एक नवयुवक रायपुर शहर में रहता था और एक कंपनी में नौकरी करता
था । उसके गाँव के मित्र जब काम के सिलसिले में शहर आते तो उसके घर जरूर आते ।एक
बार मनोहर लाल नाम का एक मित्र उसके घर आया ।मित्र को देखकर श्याम भौहें सिकोड़ने
लगा । यह सब देखकर उसकी पत्नी ने कारण पूछा। उसने अपनी पत्नी को कहा कि यह मेरा
मित्र
बहुत ही कंजूस है , जब भी आता मुझसे खूब खर्च करवाता है।किन्तु अपने जेब से एक
फूटी कौड़ी कभी नहीं निकालता । यह सुनकर उसकी पत्नी ने कहा कि आप फिक्र न करें ,मैं
आपको एक उपाय बताती हूँ ।
अब श्याम सुंदर अपने कंजूस मित्र को लेकर शहर
भ्रमण के लिए निकल गया । वह मित्र उसकी कंजूसी से तंग आ चुका था । इस बार उस मित्र
ने उसे सबक सिखाने का सोचा । वह अपने कंजूस मित्र को बाजार ले गया और कहा आपको
जो भी खाने की इच्छा है बता सकते हैं , मैं आपके लिए ले दूंगा ।
वो एक होटल में गए श्याम ने होटल मालिक से पूछा - भोजन कैसा है ? होटल के
मालिक ने जवाब दिया मिठाई की तरह स्वादिष्ट है महाशय । मित्र ने कहा तो चलो मिठाई
ही लेते हैं । दोनों मिठाई की दुकान पर गए , मित्र ने मिठाई दिखाकर पूछा - 'ये सब,कैसे
है?' मिठाई बेचने वाले ने जवाब दिया - मधु (शहद ) की तरह मीठी है । श्याम ने कहा तो
चलो मधु ही ले लेते हैं । श्याम कंजूस मित्र को शहद बेचने वाले के पास ले गया । उसने
शहद बेचने वाले से पूछा - शहद कैसा है (क) शहद बेचने वाले ने जवाब दिया -
जल की तरह शुद्ध है।
तब श्याम ने मनोहर से कहा - मैं तुम्हें सबसे शुद्ध भोजन दूंगा । उसने कंजूस मित्र
को भोजन के स्थान पर पानी से भरे हुए अनेक घड़े प्रदान किए । कंजूस मित्र को अपनी
गलती का अहसास हो गया , वह समझ गया कि यह सब उसे सबक सिखाने के लिए किया
जा रहा है
(ख) उसने हाथ जोड़कर श्याम से माफी मांगी , श्याम ने भी उसे
अपनी बाहों में भर लिया। दोनों हँसी-खुशी वापस घर आए । श्याम की पत्नी ने मनोहर के
लिए स्वादिष्ट भोजन तैयार किया । भोजन उपरांत वह वापस गांव लौट आया ।इसके बाद
उसने अपनी कंजूसी की आदत हमेशा के लिए छोड़ दी।
6. कहानी के एक प्रसंग में मित्र ने मिठाई दिखाकर पूछा - 'ये सब,कैसे है?' - इस वाक्य में ये
सब' के बदले में ,मिठाई शब्द के बहुवचन रूप का प्रयोग कर रिक्त स्थान पूरा करें।
मित्र ने मिठाई दिखाकर पूछा
कैसे है?'
7.रिक्त स्थानों में उचित विरामचिह्न लगाइए
1x2-2​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

रायपुर Chhattisgarh Job News । देश की बडी ई कॉमर्स कंपनियों में से एक अमेज़न इंडिया ने शहरों में अपने अमेजन फ्लेक्स डिलीवरी प्रोग्राम का विस्तार करते हुए रायपुर को भी इसमें शामिल किया है। इस प्रोग्राम के तहत अमेजन बेरोजगार युवाओं को पार्ट टाइम जॉब देती है। इस वैश्विक डिलीवरी प्रोग्राम को जून 2019 में लॉन्च किया गया था और इसका लक्ष्य पार्ट टाइम काम के अवसर निर्मित करना था, जहां लोग खुद के बॉस बनें, खुद का शेड्यूल बनाए और अमेजन के ग्राहकों को पैकेजेस की डिलीवरी कर प्रति घंटा 120 से 140 रुपये कमा सकते हैं।

Similar questions