Business Studies, asked by s2290devendra00336, 12 hours ago

५ शब्द' भाषा की अर्थवान स्वतंत्र इकाई है, तो वाक्य में प्रयुक्त शब्द 'पद' है। वाक्य में आए 'पदों' का विस्तृत व्याकरणिक परिचय प्रस्तुत करना ही पद-परिचय कहलाता है। पद-परिचय देने के लिए शब्दों के भेद, उपभेद, लिंग, वचन, कारक आदि का भी परिचय देना होता है। पद-परिचय में निम्नलिखित बातें बताई जानी चाहिए: 1. संज्ञा-संज्ञा के तीनों भेद (जातिवाचक, व्यक्तिवाचक, भाववाचक), लिंग, वचन, कारक तथा क्रिया के साथ उसका संबंध (यदि । 2. तथा क्रिया के साथ उसका संबंध। हावनाम-सर्वनाम के भेद (पुरुषवाचक, निश्चयवाचक, अनिश्चयवाचक, संबंधवाचक, प्रश्नवाचक), पुरुष, लिंग, वचन, कारक विशेषण-विशेषण के भेद (गुणवाचक, परिमाणवाचक, संख्यावाचक, सार्वनामिक), लिंग, वचन, विशेष्य (जिसकी विशेषता . क्रिया-भेद (अकर्मक, सकर्मक, प्रेरणार्थक, समस्त, संयुक्त, नामिक, पूर्वकालिक, मिश्र आदि), लिंग, वचन, पुरुष, धातु, काल, ६. क्रियाविशेषण-भेद (रीतिवाचक, स्थानवाचक, कालवाचक, परिमाणवाचक) तथा उस क्रिया का उल्लेख जिसकी विशेषता 3. बता रहा है)। वाच्य, प्रयोग, कर्ता व कर्म का संकेत। बता रहा है। 7. 6. समुच्चयबोधक-भेद (समानाधिकरण, व्यधिकरण) जिन शब्दों, पदों, वाक्यों को मिला रहा है उनका उल्लेख। संबंधबोधक-भेद, जिसमें संबंध है उन संज्ञा/सर्वनामों का निर्देश। 8. विस्मयादिबोधक-भेद तथा कौन-सा भाव प्रकट कर रहा है। पद-परिचय से पूर्व सभी पदों का संक्षिप्त परिचय अपेक्षित है। विकारी शब्द संजा सर्वनाम, विशेषण तथा क्रिया शब्द 'विकारी' कहे जाते हैं, क्योंकि इनके वाक्य में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न रूप मिलते हैं।​

Answers

Answered by OfficialDearSir9
1

Answer:

okay its answer is:

५ शब्द' भाषा की अर्थवान स्वतंत्र इकाई है, तो वाक्य में प्रयुक्त शब्द 'पद' है। वाक्य में आए 'पदों' का विस्तृत व्याकरणिक प...

https://brainly.in/question/44630338?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question

Explanation:

mark me brainlist for nice question

Similar questions
Math, 8 months ago