Hindi, asked by tribenisaikia01, 22 hours ago

शब्द-ज्ञान 1. जिन शब्दों के अर्थ होते हैं वे सार्थक शब्द कहलाते हैं। जिन शब्दों के अर्थ नहीं होते उन्हें निरर्थक शब्द कहते हैं। जैसे सौदा वौदा, इन शब्दों में सौदा सार्थक शब्द है और वौदा निरर्थक शब्द है। आप भी कुछ सार्थक और निरर्थक शब्दों के जोड़े बनाकर लिखिए।​

Attachments:

Answers

Answered by sangramjamdade1
1

Answer:

जिन शब्दों का कुछ-न-कुछ अर्थ हो वे शब्द सार्थक शब्द कहलाते हैं। जैसे-रोटी, पानी, ममता, डंडा आदि। जिन शब्दों का कोई अर्थ नहीं होता है वे शब्द निरर्थक कहलाते हैं। जैसे-रोटी-वोटी, पानी-वानी, डंडा-वंडा इनमें वोटी, वानी, वंडा आदि निरर्थक शब्द हैं।

Similar questions