Hindi, asked by ravishankar70277, 3 months ago

शब्द निर्माण की प्रक्रिया का वर्णन कीजिए।​

Answers

Answered by simransonu997
2

Answer:

शब्द निर्माण – उपसर्ग , प्रत्यय , संधि , समास

अतः शब्दों के आरंभ अथवा अंत में कुछ जोड़कर अथवा उनकी मात्राओं या स्वर में कुछ परिवर्तन करके नवीन-से-नवीन अर्थ-बोध कराना चाहते हैं। ... इस तरह एक शब्द से कई अर्थों की अभिव्यक्ति हेतु जो नए-नए शब्द बनाए जाते हैं उसे शब्द-रचना कहते हैं।

Explanation:

Hope it will help you..

Answered by bhatiamona
0

शब्द निर्माण की प्रक्रिया का वर्णन कीजिए।​

शब्द निर्माण की प्रक्रिया के अंतर्गत 4 तरह से निर्मित किया जाता है।

समास पद्धति द्वारा शब्द निर्माण : जब दो या दो से अधिक पदों को मिलाकर एक नए शब्द की रचना की जाती है तो वह समास पद्धति द्वारा निर्मित किया गया शब्द कहलाता है।

व्युत्पत्ति पद्धति द्वारा शब्द निर्माण : व्युत्पत्ति द्वारा शब्द निर्माण में मूल शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय लगाकर नए शब्द बनाए जाते हैं, इस तरह के शब्द निर्माण को व्युपत्ति पद्धति द्वारा निर्मित शब्द निर्माण कहते हैं।

वर्ण विचा पद्धति द्वारा शब्द निर्माण : किसी शब्द में वर्णों को आगे पीछे कर देने से बने शब्द को वर्णविचार पद्धति पर शब्द निर्माण कहते हैं।

अर्थ परिवर्तन द्वारा शब्द निर्माण : जब दूसरी भाषाओं से शब्द लेकर जब नए शब्दों का निर्माण किया जाता है तो उसे अर्थ परिवर्तन पद्धति द्वारा निर्मित शब्द निर्माण कहते हैं।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/17547672?msp_srt_exp=6

शब्दों की विशेषताएं बताएं​।

https://brainly.in/question/51638056

'अक्षर' शब्द तत्सम है या तद्भव ? लिखिए।

Similar questions