Hindi, asked by amriteshkumar2262, 6 months ago

:. 'शब्द' और 'शब्दांश' किसे कहते हैं? दोनों के एक-एक उदाहरण लिखें​

Answers

Answered by meenadevi261161
0

letter says words and words are words

Answered by bhatiamona
1

शब्द : किसी भाषा में भाषा विज्ञान के अंतर्गत अक्षरों के समूह को शब्द कहते हैं। अक्षरों से निर्मित इस समूह अर्थात निर्मित शब्द का कोई सार्थक अर्थ होता है।

सरल भाषा में कहें तो अक्षरों से निर्मित समूह को शब्द कहते हैं, जिसका कोई सार्थक अर्थ निकलता है।

शब्दांश : किसी शब्द को यदि अंशों में तोड़ दिया जाए और उन अंशों से कोई सार्थक ध्वनि निकलती हो, जिनको रुक-रुक उच्चारण करने पर मूल शब्द का उच्चारण मालुम पडता है, वे शब्दांश कहे जाते हैं।

जैसे रचनात्मक को अंशों में अलग करने पर अ + चा + न + क

यहां इन सभी शब्दांशों का रुक-रुक कर उच्चारण करने पर मूल शब्द का आभास होता है।

यदि इसको इस तरह करेंगे जैसे अ + चान + क

तो इसका रुक-रुक के उच्चारण करने पर मूल शब्द का आभास नही होता।

इसलिये जिन शब्दों की ध्वनियां सार्थक उच्चारण में पृथक की जा सके वे ही ‘शब्दांश’ होते हैं।

Similar questions