Hindi, asked by shivaniraikwar865, 6 months ago

शब्द और वाणी की व्याख्या कीजिए​

Answers

Answered by pari2008chitra
10

Explanation:

जीभ घुमाना या वाणी की वक्रता करना एक मुहावरा है, जो इस प्रकार बनाया गया है कि इसका सही-सही स्पष्ट उच्चारण करना मुश्किल होता है। जीभ ट्विस्टर्स समान, लेकिन अलग ध्वनियों वाले (जैसे एस (s) [s] और एसएच (sh) [ʃ]), आगत शब्दों में अपरिचित गठन या भाषा की दूसरी विशेषताओं पर निर्भर हो सकते हैं।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के अनुसार अंग्रेजी भाषा में सबसे कठिन वाणी की वक्रता "द सिक्स्थ सिक शेख्स सिक्स्थ शीप्स सिक" है।[तथ्य वांछित] विलियम पाउंडस्टोन का दावा है कि अंग्रेजी भाषा में सबसे कठिन वाणी की वक्रता "द सीथिंग सी सीथ एंड दस द सीथिंग सी सफिसेथ अस" है।[1]

वाणी की वक्रता के समकक्ष एक सांकेतिक भाषा को फिंगर फंबलर कहा जाता है। सुज़ैन फिशर के अनुसार गुड ब्लड, बैड ब्लड वाक्यांश अंग्रेजी में जीभ ट्विस्टर और एएसएल (ASL) में फिंगर फंबलर है।[2]

Answered by psbrainlycop
0

Answer:

शब्द:- वर्णों के समूह जिससे भाषण तैयार किया जाता है।

वाणी:- मुख के द्वारा बोले गए शब्द वाणी कहलाती है।

Explanation:

शब्द:- वर्णों के एक से अधिक शब्दो के मेल से बने हुए एक स्वतंत्र इकाई को शब्द कहते है और एक से अधिक शब्द मिलकर पद बनाते हैं जिससे वाक्य का निर्माण होता हैं,जैसे- सर्वव्यापी, परमात्मा।

वाणी:- वाणी शब्द का अर्थ होता हैं मनुष्य के मुख के द्वारा बोले गए शब्द या धवनी और बातचीत करने की क्षमता। मुख के अंदर जीभ की सहायता से शब्दो का उच्चारण होता हैं जिसे हम सरस्वती भी कहते है,जैसे- बाते करना, भाषण देना।

अतः सही उत्तर है, वर्णों के समूह जिससे भाषण तैयार किया जाता है। तथा मुख के द्वारा बोले गए शब्द वाणी कहलाती है।

#SPJ3

Similar questions