Hindi, asked by vaishnavjayforyou, 9 months ago

शब्द, पद और पंदबंद uddharan sahmit samjhaiye class 9​

Answers

Answered by vasanthaallangi40
0

U asked about these only naa.....

..CONTINUATION

. सर्वनाम पदबंध

जो पदबंध वाक्य में सर्वनाम पदों का काम करते है, वे सर्वनाम पदबंध कहलाते हैं

जैसे : आपके दोस्तों में कौन साथ देंगा ?

चोट खाए तुम भला क्या खेलोगे

३. विशेषण पदबंध

जो पदबंध सैम या सर्वनाम के विशेषण के रूप में प्रयुक्त होते है, वे विशेषण पदबंध कहलाते हैं

इसमे शीर्ष पर विशेषण होता है और अन्य पद उसी पर आश्रित होते हैं

जैसे : वह बहुत सुंदर चित्र बनाता है

गर्मियों में सफेद खादी कपड़े पहनो

४. क्रिया पदबंध

वाक्य में कई पद मिलकर क्रिया का कार्य करते है, तो क्रिया पदबंध कहलाते हैं

जैसे : दादी कहानी सुनाती रहती है।

गायक गीत गा रहा है।

५. क्रिया विशेषण पदबंध

किसी भी वाक्य में क्रिया विशेषण का कार्य करने वाले पदबंध क्रिया विशेषण पदबंध कहलाते हैं

जैसे : पक्षी पिंजरे के अंदर बैठा है।

खिलाड़ी मैदान के ओर गए है।

hope, it helps you. :)

Attachments:
Similar questions
Math, 9 months ago