Hindi, asked by ASHAHL30, 6 months ago

Shabri ne ram ko ber khilaye . Yahan ber konsi sangya hai
PLEASE DONT GIVE IRRELEVANT ANSWERS OR I WILL REPORT YOU

Answers

Answered by Anonymous
2

सबरी भगवान राम के अनन्य भक्त थी। चाहे बाल्मीकि रामायण हो या तुलसीदास की रामचरितमानस, सब में शबरी का प्रसंग आता है। शबरी की कथा बाल्मीकि रामायण के 74 सर्ग के अरण्य कांड में आती है। राम और लक्ष्मण जब सीता की खोज करते हुए पंपा सरोवर के पास मतंगवन जाते हैं तो, वहां आश्रम में शबरी मिलती हैं, जो भगवान राम की राह देख रही होती हैं। भगवान राम को अपने पास देख भाव विभोर हो जाती हैं और उनका सत्कार भाव करती हैं, अपने भगवान को कंदमूल फल खिलाती हैं। भगवान को फल कहीं खट्टा ना लगे जिससे मेरे प्रभु खा ना पाए, यही सोचकर प्रेम भाव से भगवान को चखकर फल खिलाती हैं।

Similar questions